PM Modi in Srinagar: श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव रैली के मुख्य बिंदु

Thursday, Sep 19, 2024-03:27 PM (IST)

श्रीनगर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधान सभा चुनावों में प्रधानमंत्री ने स्टार प्रचाकर के तौर पर श्रीनगर में रैली की है।  पी.एम. मोदी ने श्रीनगर में अपने तीसरे दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित किया व दूसरे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। 
श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव रैली के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे ...

1. तीन खानदानों के 35 साल के शासन काल में कश्मीर करीब आठ साल तक बंद रहा। मोदी सरकार में पिछले पांच साल में 8 घंटे भी बंद नहीं रहा कश्मीर।
2 .विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दहशतगर्दी के साय के बिना वोटिंग हुई।
3. बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकले। किशतवाड़ में 80 फीसदी, डोडा में 73 फीसदी, रामबन में 70 फीसदी और कुलगाम में 62 फीसदी मतदान हुआ है।
4. अनके सीटों पर मतदान के पिछले सभी रिकार्ड टूट गए हैं। यह नया इतिहास आपने रचा है।
5 . तीन परिवार जम्मू कश्मीर की बर्बादी के लिए जिम्मेदार।
6 . इन तीन परिवारों को लगता था कि जैसे कैसे कुर्सी पर कब्जा जमाना इनका पैदायशी हक है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को अराजकता ही दी। आज जम्मू-कश्मीर इन तीन खानदानों के शिकंजे में रहने वाली नहीं है।
7. जम्मू-कश्मीर का नौजवान तीन परिवारों को चुनौती दे रहा है। नौजवानों को तीन परिवारों ने आगे नहीं बढ़ने दिया।
8. इन तीन खानदानों की वजह से नौजवानों ने तकलीफ सही है।
9 . कश्मीर वादी का नौजवान जोकि 20 से 30 साल तक का है। इन तीन खानदानों की वजह से पढ़ाई से वंचित रह गया।
10. देश के खिलाफ साजिश करने वाली ताकतों को हराना मोदी का इरादा और मोदी का वादा है।
11. जम्मू कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए पूरी ईमानदारी से जुटा है।
12. जम्मू कश्मीर में स्कूल, कालेज आराम से चल रहे है। बच्चों के हाथों में पत्थर नहीं अब पेन और किताबें हैं।
13. स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती।
14 .आज यहां स्कूल कालेज, आईआईटी, एम्स र्जैसे बडे संस्थान बनने की खबरें आती हैं।
15 . तीन परिवारों ने अपनी सियासी दुकान चलाने के लिए नफरत का सामान बेचा है।
16 .तीन परिवार बच्चों के हाथों में पत्थर थमाकर खुश रहते थे।
17. पचास हजार बच्चों जिनका स्कूल छूट गया था मोदी ने इनका फिर से स्कूलों में दाखिला करवाया।
18. डेढ़ लाख बच्चों का प्री प्राइमरी स्कूल में दाखिला हुआ। 250 स्कूल पीएम श्री स्कूल योजना के तहत खुल रहे हैं।
19. अनके डिग्री कालेज, पालिटेक्निक, मेडिकल की 1100 और नर्सिंग और पैरा-मेडिकल की 1600 सीटें जोड़ी गई हैं।
20 .जम्मू कश्मीर का नौजवान मोदी सरकार में मजबूत हो रहा है। मुझे खुशी हैं कि जम्मू कश्मीर भाजपा ने नौजवानों के रोजगार के लिए बड़ी घोषणा की है।
21. तीन खानदानों ने ज्मूरियत और कश्मिरियत को रौंदा हैं, कुचला है।
22. 1980 के दशक में जम्मू-कश्मीर की सियासत को यह तीन परिवार अपनी जागीर समझते थे।
23 पंचायत बीडीसी, डीडीसी के चुनाव तीन परिवारों ने नहीं करवाए।
24. नए लोगों को सियासत में नहीं आने दिया। इनको लगता था केवल इनके परिवार के सदस्य ही राजनीति में आ सकते।
25. कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने जम्मू कश्मीर के लोगों के हक मारने का काम किया।
26 मोदी सरकार में जम्मू कश्मीर के युवाओं का भरोसा जागा है।
27 . एजाज हसन जैसे नौजवान खानदानी राजनीति को चुनौती दे रहे।
28. पवित्र हजरतबाल, चरार ए शरीफ, शंकराचार्य मंदिर, ज्येष्ठा माता मंदिर, खीर भवानी मंदिर भी इन तीन परिवारों के राज में सुरक्षित नहीं थे।
29 .अब तस्बीर बदल चुकी, तीन दशक के बाद श्रीनगर में शिया जुलूस निकला।
30. लाल चौक में चहल पहल बदले हालात को बयां कर रहे।
31. यह काम मोदी ने नहीं, सबकुछ आपने किया है। जम्मू कश्मीर के लोगों ने किया है।
32 .तीन परिवारों ने कश्मीर के हिंदू, सिख परिवारों पर जुल्म ढाए।
33. भाजपा सबको जोड़ती है।
34. कश्मीर वादी रेल से जुड रही है।
35 .जी 20 जैसा बड़ा इवेंट कश्मीर में हुआ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हुआ।खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं।
36. तीन परिवार पुराने दिन वापस लाकर बंद हड़ताल, कारोबार ठप्प व खून खराबा करवाना चाहते हैं।
37. कश्मीर में चारों तरफ नयापन है। यह काम पहले भी हो सकता है, लेकिन तीन परिवारों ने नहीं किया।
38. नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के राज में केवल नाकामियां ही रहीं।
39 .पीएम सूर्य घर स्कीम से छत पर प्लांट लगाने पर हर परिवार को 80 हजार दिए जा रहे। साल भर में करीब 15 हजार की बचत।
40. भाजपा जो कहती है उसे पूरा करती है।
41. जम्मू कश्मीर फिर से राज्य बनेगा और भाजपा ही यह वादा पूरा करेगी।
42. 25 सितम्बर को कश्मीर के लोग मतदान के सारे रिकार्ड तोड़े और भाजपा को जरूर मौका दे।
43. भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News