J&K में अगले 4 से 6 घंटे भारी... मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का जारी किया Alert
Tuesday, May 27, 2025-06:14 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसर अगले 4-6 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं अगले 2-3 घंटों के दौरान उत्तर और मध्य कश्मीर के कई स्थानों के अलावा दक्षिण कश्मीर, चिनाब, पीर पंचाल और जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ तेज बारिश हो सकती है।
वहीं उत्तर और मध्य कश्मीर के कई स्थानों के अलावा दक्षिण कश्मीर, चिनाब, कश्मीर, पुंछ, राजौरी, बनिहाल, रामबन, रियासी, उधमपुर, जम्मू, डोडा और किश्तवाड़, पीर पंचाल और जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने कुछ संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन/मिट्टी के धंसने की संभावना है। इस लिए अगले 2-3 घंटों के दौरान शिकारा और नाव की सवारी को स्थगित करने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here