Jammu Kashmir में बदला मौसम का मिजाज, इतने दिनों तक चलेगा Rain और Snowfall का सिलसिला

Wednesday, Mar 12, 2025-04:24 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में आज से मौसम में बदलाव हुआ है। जम्मू के कई स्थानों पर बारिश और कश्मीर में गुलमर्ग सहित कई इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार यह पूरा हफ्ता बारिश और बर्फबारी का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः Jammu के इस अधिकारी को किया गया Suspend, वजह जान हो जाएंगे हैरान

मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से रविवार तक जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 15 और 16 मार्च को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके बाद 17 मार्च से 21 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने किसानों को 18 मार्च तक खेतीबाड़ी से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगाने की सलाह दी है। साथ ही वाहन चालकों से अपील है कि वे घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक विभाग से संपर्क कर लें ताकि उन्हें जानकारी मिल सके कि बारिश से हुए भूस्खलन और बर्फबारी के चलते कोई रास्ता बंद तो नहीं। साथ ही कहीं किसी रास्ते पर सफर करने से खतरा तो नहीं है।

यह भी पढ़ेंः Breaking : Jammu Kashmir के इस जिले में अब सीमा पार से हुई Firing, सेना के जवान को लगी गोली

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News