Snake Mod पर मसीहा बना जल शक्ति विभाग, ट्रक चालकों को दी ये सहूलियत

5/26/2024 2:15:25 PM

सांबा (अजय) : जिला सांबा के सांबा-मांसल मार्ग पर कश्मीर जाने के लिए रुके हुए सैंकड़ों ट्रकों के लिए आखिरकार सांबा का जल शक्ति विभाग मसीहा बनकर सामने आया है। दरअसल जल शिक्ति विभाग द्वारा पहाड़ी क्षेत्र Snake Mod में रुके हुए ट्रकों के पानी के टैंकर उपलब्ध करवाया गया है। देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए ट्रक चालकों ने इस क्षेत्र में पानी मिलने से उन्होंने प्रशासन का‌ धन्यवाद किया। 

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः Jammu News: पटरी से उतरी मालगाड़ी, कटरा-उधमपुर रेल मार्ग हुआ बाधित

PunjabKesari
 

उल्लेखनीय है कि यह सभी ट्रक कश्मीर में जा‌ रहे हैं और कश्मीर में अभी एक‌ तरफ ट्रक रुके हुए हैं और ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें Snake Mod में रोका है और वहां पर पानी नहीं है, लेकिन अब टैंकर ने हर जगह पानी उपलब्ध करवाया। वहीं इससे पहले 'पंजाब केसरी' ने इस जगह पर पानी नहीं होने का मुद्दा उठाया था।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News