ट्रक में से इस हाल में मिला चालक, जांच में जुटी पुलिस
Thursday, May 30, 2024-10:26 AM (IST)

सांबा(अजय): सांबा-कश्मीर बाइपास मार्ग पर नड बाजार में रूके एक कश्मीरी ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान फारूख अहमद पुत्र अब्दुल अहद मीर निवासी हचुलपूरा जिला बारामूला कश्मीर के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें : सेना के जवानों का कारनामा, थाने में घुस पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट
जानकारी के अनुसार यह ट्रक चालक पंजाब से कश्मीर की तरफ अपना ट्रक लोड करके जा रहा था। ऐसे में रात के समय नड में पहुंचा तो वहां पर सड़क किनारे ट्रक पार्क करके सो गया। वहीं सुबह जब दुकानदारों ने उसे उठाया तो वह नहीं हिला। इसके बाद इसकी जानकारी नड नाके और सांबा पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें : कटड़ा में लगी भीषण आग, धू-धू कर जला सामान
वहीं सूचना मिलते ही तुरंत सांबा थाना प्रभारी संदीप चाढ़क मौके पर पहुंचे तो पाया कि ट्रक चालक की मौत हो चुकी है। इसके बाद एम्बुलेंस को बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सांबा में पहुंचाया गया। फिलहाल सांबा पुलिस ने मामला दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी है।