J&K: स्कूल के पास बेसुध मिला युवक, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

Friday, Jul 11, 2025-03:37 PM (IST)

उधमपुर (रमेश) : उधमपुर जिले के बडाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पाया गया। यह घटना शुक्रवार सुबह उस समय प्रकाश में आई जब पुलिस चौकी बट्टल बालियां को सूचना मिली कि हाई स्कूल बडाली के पास एक व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है।

जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी बट्टल बालियां की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की। पुलिस टीम अपने इंचार्ज आईसीपीपी के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा सहायता देने के बाद तुरंत जीएमसी (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज) उधमपुर ले जाया गया। मेडिकल टीम द्वारा की गई जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि व्यक्ति मॉर्फिन नामक नशीले पदार्थ के प्रभाव में था।

बेहोश मिले व्यक्ति की पहचान अब्दुल मजीद पुत्र शौकत अली निवासी रख बडाली, उधमपुर के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू की और उधमपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27(ए) के अंतर्गत एफआईआर नंबर 249/2025 दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी को यह नशीला पदार्थ कहां से और कैसे प्राप्त हुआ।

इस घटना के माध्यम से एक बार फिर नशे के बढ़ते खतरे की गंभीरता सामने आई है। उधमपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले को नशे के जाल से मुक्त करने की दिशा में वह लगातार सक्रिय है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें अपने आस-पास नशे से संबंधित कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो वे तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें। समाज से नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस और आम नागरिकों के बीच सहयोग आवश्यक है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News