Amarnath Yatra के दौरान तीर्थयात्री लापता, खोज में जुटी टीमें
Saturday, Jul 12, 2025-01:46 PM (IST)

बालटाल ( मीर आफताब ) : अमरनाथ यात्रा के दौरान एक तीर्थयात्री के लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया है। लुधियाना निवासी सुरिंदर पाल अरोड़ा, पुत्र गेन चंद अरोड़ा, के रेलपथरी क्षेत्र में चश्मा पॉइंट के पास नाले में गिरने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने इलाके में व्यापक तलाशी और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों और बचाव दलों की टीमें लगातार क्षेत्रों को छान रही हैं, ताकि लापता श्रद्धालु का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Rajouri में लोगों के बीच मची भगदड़, मौके पर पहुंची टीम, शुरू किया Rescue
कथित तौर पर वह पवित्र अमरनाथ गुफा जाते समय रेलपथरी में चश्मा पॉइंट के पास लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि उसके नाले में गिरने का संदेह है। सूचना मिलते ही, जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की पर्वतीय बचाव टीमें (एमआरटी) हरकत में आईं और इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। चुनौतीपूर्ण भूभाग और जल प्रवाह की स्थिति के बीच तलाशी अभियान जारी है। अधिकारी लापता तीर्थयात्री का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here