J&K: नशे में धुत ट्राला चालक ने मचाया कहर, मौके पर मची चीख-पुकार
Wednesday, Jul 02, 2025-03:09 PM (IST)

सांबा (अजय सिंह): जिला सांबा के बड़ी ब्राह्मणा इलाके में समैलपुर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्राले ने सवारियों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, ट्राला चालक नशे में था और तेज गति से वाहन चला रहा था। नशे की हालत में ट्राला चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए जीएमसी जम्मू भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने ट्राले चालक के खिलाफ नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी की। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here