J&K: सेना के शिविर में हुई Firing... 1 जवान की मौ/त, उच्च स्तर जांच शुरू
Sunday, Jul 06, 2025-05:27 PM (IST)

राजौरी : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। राजौरी के उप जिला कालाकोट के सोलकी इलाके में तैनात भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के जवान सिपाही उप्पला रवि कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक जवान आंध्र प्रदेश का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात शिविर से गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। जब अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सिपाही रवि कुमार खून से लथपथ जमीन पर गिरा था। उसे तुरंत पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेना ने भी मामले की जांच के लिए उच्च स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे संबंधित सैन्य यूनिट के अधिकारियों को सौंप दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here