धूं-धूं कर जला जम्मू का यह फार्म, जिंदा जलीं लाखों मधुमक्खियां

Tuesday, Jun 18, 2024-02:26 PM (IST)

जम्मू(मुकेश): आर.एस.पुरा के गांव दबलैहड़ में एक मधुमक्खी फार्म में अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना में लाखों मुधमक्खियां जिंदा जल गई हैं।

यह भी पढ़ें :  Kashmir Breaking : व्यक्ति ने झेलम नदी में लगाई छलांग, टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

जानकारी के अनुसार आर.एस.पुरा में राजस्थान से आए किसानों द्वारा स्थापित मधुमक्खी फार्म में अचानक आग लगने गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और आग को अधिक फैलने से रोका। लेकिन जब तक आग बुझी तब तक लाखों मधुमक्खियां जल चुकी थीं। इस घटना से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

यह भी पढ़ें :  Bandipora Encounter Breaking: मारे गए आतंकी को लेकर Army ने किए खुलासे

रोजी रोटी की तलाश हेतु राजस्थान से लेबर का काम कर रहे राजेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने गांव दबलैहड़ में हरविन्द्र सिंह के खेतों में वर्षा चौधरी के नाम पर फार्म लगाया था। इसमें 528 मधुमक्खियों के बॉक्स लगाए हुए थे जोकि बीती रात आग लगने से खाक हो गए। आगजनी की घटना में उनका लाखों का नुकसान हो गया। प्रभावित किसान ने जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News