Akhnoor में 2 बसों की टक्कर का मामला : हादसे में घायल चालक ने तोड़ा दम

6/23/2024 6:40:49 PM

अखनूर : अखनूर-ज्यौडियां रोड पर बस हादसे में गंभीर रूप से घायल बस चालक की देर रात मेडिकल कॉलेज जम्मू में मौत हो गई, जिसका चिनाब दरिया घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को अखनूर-ज्यौडियां रोड पर दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 20 यात्री घायल हो गए थे, जिसमें 8 गंभीर रूप से घायलों को उपजिला अस्पताल अखनूर से जम्मू मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया था। वहीं चालक हरबंस लाल निवासी बल्लेबाग की देर रात मौत हो गई। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार वालों को सौंप दिया। रविवार दोपहर को गांव गुड़ा के चिनाब दरिया के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News