J&K: बारामूला के जंगल में भड़के आग के शोले, मंजर देख दहला सबका दिल

Sunday, Jan 12, 2025-08:06 PM (IST)

बारामूला ( रिजवान मीर ) : बारामूला जिले के सोपोर के रामपोरा राजपोरा इलाके में जंगल में आग लग गई है। आग, जो कंपार्टमेंट 33 और 38 में शुरू हुई, ने जंगल के एक महत्वपूर्ण हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे हरे क्षेत्र को व्यापक नुकसान हुआ है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः J&K : जम्मू-कश्मीर में नैकां नेता गिरफ्तार, आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लगे आरोप

आग की लपटों पर काबू पाने के लिए वन सुरक्षा बल, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं सहित वन विभाग की टीमों को तैनात किया गया है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। 

यह घटना कश्मीर घाटी में लंबे समय तक शुष्क रहने और बढ़ते तापमान के कारण जंगल में लगने वाली आग की श्रृंखला का हिस्सा है। नमी की कमी ने वनस्पतियों को जलने के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बना दिया है, जिससे विभिन्न वन क्षेत्रों में कई बार आग लग गई है। 

अधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे उन्हें तुरंत ही आग की घटना के बारे में रिपोर्ट दें ताकि समय रहते बचाव कार्य शुरू किया जा सके। निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और स्थिति नियंत्रण में होने तक प्रभावित वन क्षेत्रों में जाने से बचें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News