Jammu Kashmir में इस विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, प्रशासन से की मांग

Thursday, Jul 17, 2025-03:36 PM (IST)

कटड़ा (अमित शर्मा): नगर पालिका के सफाई कर्मचारी इन दिनों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। उनकी मांग है कि नगर पालिका के 145 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जाए। इस हड़ताल का असर शहर की सफाई व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, नगर पालिका की ओर से सफाई का कार्य निजी कंपनियों के माध्यम से कराया जा रहा है, जिससे कुछ हद तक सफाई बनी हुई है और कचरा उठाया जा रहा है।

वीरवार को नगर पालिका ने मशीनों की मदद से कटड़ा में सफाई कराने की कोशिश की, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर इस प्रक्रिया को रोक दिया। उनका कहना है कि जब तक उनकी जायज मांगें पूरी नहीं होतीं, वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। कर्मचारियों का स्पष्ट कहना है कि प्रशासन को अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का निर्णय जल्द से जल्द लेना चाहिए। स्थानीय लोग भी चाहते हैं कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य हो सके।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News