इंटरनेशनल बार्डर पर Anti-Tank Mine मिलने से मचा हड़कंप, हरकत में आई पुलिस

5/25/2024 6:37:43 PM

सांबा (अजय) : सांबा के इंटरनेशनल बार्डर के गांव पंगदौर में शनिवार को एंटी-टैंक माइन मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार पंगदौर के गोविंद सिंह के खेतों में कुछ संदिग्ध चीज देखे जाने के बाद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं मौके पर पुलिस पहुंच गई और उन्होने एंटी-टैंक माइन को अपने कब्जे में ले लिया। 

ये भी पढ़ेंः  Breaking News:  जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त का बड़ा Update

मौके पर इसकी जानकारी बम डिस्पोजल दस्ते को दी गई और टीम ने उसे बसंतर दरिया में ले जाकर सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच करने में लग गई हैं कि इस इलाके में यह माइन कब और कैसे लगा। 
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News