Rajouri में खनन माफिया को लेकर भड़के लोग, प्रशासन को दी बड़े प्रदर्शन की चेतावनी

6/16/2024 1:45:14 PM

राजौरी ( शिवम बक्शी )  : अवैध खनन माफिया के चलते आज स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व सरपंच आफताब चौधरी की अध्यक्षता में माल मंडी चौक राजौरी में प्रशासन और खनन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः आतंकवादियों की मदद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : Lieutenant Governor Sinha

आफताब का कहना है कि अवैध खनन को लेकर वह कई शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन फिर भी माफिया धड़ल्ले से दरहाल नदी में खनन कर रहा है। जिससे किसानों की जमीन के साथ-साथ किसानों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है ।

अफताब ने एल.जी. प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस पर नकेल कसी जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News