Jammu News: सफाई कर्मियों की हड़ताल का शहर में दिखा असर, दी चेतावनी
Monday, Nov 18, 2024-04:36 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर सिंह) : अपनी मांगों को लेकर काम छोड़ो हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों का धरना प्रदर्शन 16 वें दिन में प्रवेश कर गया। आज जम्मू में जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के Civil सफाई कर्मचारियों ने आज जम्मू म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियों के प्रधान रिंकू गिल ने 'पंजाब केसरी' से बात करते हुए कहा सरकार ने हमारी मांगे 27 नवंबर 2024 तक नहीं मानी तो हम काम छोड़ो हड़ताल पर चले जाएंगे इसके बाद जो भी परेशानी आएगी उसकी जिम्मेदार सरकार और जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की होगी।
आर एस पुरा ( मुकेश ) : वहीं दूसरी तरफ म्यूनिसिपल कमेटी आर एस पुरा मैं काम कर रहे सफाई कर्मचारियों द्वारा काम छोड़ो हड़ताल के कारण शहर में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। यहां भाजपा विधायक डॉक्टर नरेंद्र सिंह रैना ने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि कूड़े के ढेर को उठाने की बात की ताकि लोगों को गंदगी से राहत मिल सके, जिसके बाद प्रांत नगर परिषद के कर्मचारियों ने शहर में डंपिंग स्टेशन के बाहर लगे कूड़े को उठाना शुरू किया तो सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ेंः Jammu News: घर लौट रहे भाई-बहन के साथ हादसा, एक ही पल में उखड़ी सांसें
संगठन के प्रधान थॉमस गिल की देखरेख में सफाई कर्मचारियों ने स्थानीय विधायक एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि प्रशासन उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है जो उन्हें कभी मंजूर नहीं है। उनकी मांग है कि वर्षों से कम कर रहे स्थायी कर्मचारियों को जल्द से जल्द पक्का किया जाए। इसी बीच पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों को तितर बितर किया गया।
ये भी पढे़ंः कर लें तौबा ! नाबालिग को वाहन देना अब पड़ेगा भारी, होगी इतने साल की जेल
सांबा ( अजय ): सांबा में किले के भीतर नारेबाजी करते हुए सफाई कर्मियों ने एक जोरदार रैली निकाली और चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनके साथ बैठकर लिखित में कोई आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक व उठने वाले नहीं हैं। प्रदर्शनकारी सफाई कर्मियों ने कहा कि कुछ इलाकों में उनके साथियों को डराया जा रहा है, जेल में डाला जा रहा है और ऐसे में अगर इसी तरह से सिलसिला चला तो अब परिवार सहित सड़कों पर उतर आएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा है और उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा था, लेकिन इस बार फैसला आर-पार की लड़ाई का है और जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक चुप नहीं बैठेंगे। वहीं दूसरी तरफ हड़ताल से सांबा शहर में हर जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है और लोग परेशान हो रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here