Jammu News : इस जिले के होटलों, ढाबों पर Raid, जारी की गई चेतावनी
Tuesday, Nov 05, 2024-03:54 PM (IST)
पुंछ(धनुज): पैन इंडिया अभियान के अंतर्गत आज पुंछ नगर में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी,समाज कल्याण विभाग, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथार्टी,लेबर विभाग और पुलिस की तरफ से बाल मजदूरी के खिलाफ एक साझा अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज, CM उमर के दोनों बेटे कार्यवाही में शामिल
इस दौरान जिला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के प्रमुख रोहित खजूरिया की अगुवाई में शंकर नगर बाजार और शेरे कश्मीर पुल बाजार में होटल, ढाबों, गाड़ियों की मरम्मत करने वाली दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। वहां काम करने वालों के आधार कार्ड की जांच कर इस बात का पता लगाने का प्रयास किया गया कि कहीं किसी प्रकार की बाल मजदूरी तो नहीं करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : Weather Update : जम्मू-कश्मीर में ठंड की Entry, इस इलाके में पारा शून्य से नीचे लुढ़का
इस अभियान के दौरान जहां 2 बाल मजदूर मुक्त कराए गए। वहीं दुकानदारों और व्यापारियों को बाल मजदूरी न करवाने के लिए जागरूक किया गया। वहीं इस बात की चेतावनी भी जारी की गई कि यदि कोई भी किसी भी तरह की बाल मजदूरी में शामिल पाया गया तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here