तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलटा, खौफनाक मंजर देख दहला हर किसी का दिल (PICS)

Thursday, Nov 21, 2024-11:28 AM (IST)

राजौरी(शिवम बक्शी): जिला राजौरी के उपजिला नौशहरा के राजाल इलाके के पास गार्न मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक एक ऑल्टो कार पंजीकरण संख्या जेके 11ए 8389 पर पलट गया, जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।

rajouri accident

यह भी पढ़ें :  ठंड से कांपा Jammu Kashmir, सुबह-सुबह माइनस 8 से भी नीचे गिरा पारा

rajouri accident

मिली जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने दो घायलों को निकालकर उपजिला अस्पताल नौशेरा पहुंचाया। इसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने पहुंचकर ट्रक में फंसे तीसरे व्यक्ति को बड़ी मुश्किल के साथ बाहर निकाला और उसे भी इलाज के लिए एस.डी.एच. नौशहरा ले जाया गया।

rajouri accident

यह भी पढ़ें :  जम्मू कश्मीर में NIA का बड़ा Action, 8 ठिकानों पर की Raid

rajouri accident

एस.डी.एच. नौशहरा के बी.एम.ओ., डॉ. इकबाल मलिक ने पुष्टि की कि तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। यदि आगे की चिकित्सा जरूरत पड़ी तो उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा। घायलों की पहचान अल्ताफ अहमद पुत्र बशीर अहमद, मोहम्मद तारीक पुत्र मोहम्मद सादिक और अज़हर जावेद पुत्र मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है, जो सभी थानामंडी के निवासी हैं। पुलिस ने नौशहरा थाने में इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

rajouri accident

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News