Uri घुसपैठ विरोधी अभियान: सैनिकों को मिली सफलता, मारे गए आतंकी का शव बरामद

Sunday, Jun 23, 2024-02:13 PM (IST)

बारामूला ( मीर आफताब ): जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आज एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है, जबकि दूसरे मृत आतंकवादी की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

ये भी पढ़ेंः  Srinagar में फिर दिखा आग का तांडव, जलकर खाक हुआ घर, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

गौरतलब है कि शनिवार को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षा बलों द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद दो आतंकवादी मारे गए थे। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को दो आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके, क्योंकि वे नियंत्रण रेखा के पास पड़े थे। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से उत्तरी कश्मीर में यह तीसरी मुठभेड़ है। इस मुठभेड़ से पहले उत्तरी कश्मीर में दो पाकिस्तानी आतंकवादी उमर और उस्मान समेत तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं।


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News