Samba में पशु तस्करी का प्रयास विफल, 12 बेजुबान मुक्त करवाए

5/23/2024 1:44:38 PM

सांबा (अजय) : पशु तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए मानसर चौकी पुलिस ने गोवंश तस्करी के प्रयास को विफल कर 2 गोवंश तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 पशुओं को मुक्त करवाया।

ये भी पढे़ंः शोपियां पुलिस का बड़ा Action: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर की संपत्ति जब्त

जानकारी के अनुसार मानसर चौकी प्रभारी मनीष शर्मा की अगुवाई में रात के समय मानसर-सुरिंसर रोड के माध्यम से पैदल तस्करी कर ले जाए जा रहे पशुओं को तस्करों से बचा लिया। बचाए गए सभी गोवंशों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

वहीं गिरफ्तार तस्करों की पहचान अब्दुल मजीद पुत्र बाबू दीन निवासी स्यूना तहसील चिनैनी जिला ऊधमपुर और क्यूम पुत्र फिरोज दीन निवासी कोरगा तहसील डंसाल जिला जम्मू के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News