सुरनकोट में पशु तस्करी का प्रयास विफल, मुक्त करवाए गए 5 बेजुबान
Sunday, Jun 09, 2024-06:06 PM (IST)
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिले की सुरनकोट तहसील में वीरवार को पुलिस द्वारा पशु तस्करी के बड़े प्रयास को विफल करते हुए एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 5 पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एस.एस.पी. पुंछ युगल मिन्हास के दिशा-निर्देश पर एस.डी.पी.ओ. सुरनकोट हमीद अली की अध्यक्षता में चौकी प्रभारी बहरामगला राहुल अन्ग्राल द्वारा नाका लगाकर जांच की जा रही थी कि उसी दौरान पुलिस ने वाहन नंबर जेके 12सी8993 को रोका व प्रमाणित अनुमति मांगी, परंतु उक्त व्यक्ति कुछ दिखा नहीं पाया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ेंः Good News : हृदय रोगियों के लिए खुशखबरी, GMC Jammu में जल्द शुरू होने जा रही ये सुविधा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जानवर अवैध रूप से तस्करी कर कश्मीर घाटी पहुंचाए जाने थे। पुलिस द्वारा इस संदर्भ में सुरनकोट थाने में एफआईआर नंबर 137/2024 अंडर सेक्शन 188 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जबकि पकड़े गए पशु तस्कर की पहचान जावेद इकबाल पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी गांव भेरातहसील मेंढर के रूप में की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व चौकी प्रभारी राहुल अन्ग्राल द्वारा एक पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर तस्करों के चंगुल से मवेशी मुक्त करवाए गए थे।