पुलिस ने गोवंश तस्करी को किया विफल, 2 वाहन जब्त, कई बेजुबान कराए मुक्त

Monday, Jun 10, 2024-07:15 PM (IST)

अखनूर  : जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए अखनूर क्षेत्र के चौकी चौरा में वाहनों की जांच में गोवंश तस्करी को विफल किया है। जानकारी के अनुसार गत रात पुलिस पार्टी ने एक ट्रक जेके01एपी-1871 जब्त किया, जिसमें से 21 गोवंश को बचाया गया। जबकि ट्रक का अज्ञात चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। इस संबंध में संज्ञान लिया गया है और संबंधित धाराओं के तहत थाना अखनूर में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढे़ंः गुरेज घाटी में Traffic Police का विशेष अभियान, पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर किए ये इंतजाम

थाना नगरोटा की पुलिस टीम ने गोवंश तस्करी की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें 10 गोवंश को बचाया गया और एक ट्रक जिसका पंजीकरण नंबर जेके14सी 8377 था।जिसे अज्ञात चालक चला रहा था, को भी जब्त कर लिया गया। दोनों मामलों में जांच जारी है।

जम्मू पुलिस द्वारा की गई लगातार और सख्त कार्रवाई ने आम जनता से व्यापक प्रशंसा प्राप्त की है, जो गोवंश तस्करी को समाप्त करने के इन महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए समुदाय के समर्थन को दर्शाता है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News