Jammu Police को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 17 वाहन किए जब्त
Monday, Nov 25, 2024-02:24 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर ): जम्मू पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ शिकंजा कसा है। जिसमें आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जम्मू जिले के दक्षिणी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चलाए गए अभियान में, पीएसआई राजेश चौधरी के नेतृत्व में पीपी बेलीचराना ने अवैध खनन के तहत रेत से भरे ट्रैक्टर, डंपर सहित 05 वाहनों को जब्त किया।
ये भी पढ़ेंः Jammu-Kashmir News: बांदीपुरा-गुरेज मार्ग को लेकर बड़ी Update
इसी तरह, पीएसआई करनैल सिंह के नेतृत्व में पीपी चट्ठा ने 07 वाहनों को जब्त किया और पीएसआई बलबीर सिंह के नेतृत्व में पीपी फल्लैन मंडल ने अवैध रूप से खनन किए गए रेत/पत्थरों से भरे 05 वाहनों को जब्त किया।
जेकेपी द्वारा दक्षिण जोन के सतवारी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में कुल 17 वाहन जब्त किए गए हैं। इन वाहनों को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जिला खनन अधिकारी को सूचित किया गया। जम्मू पुलिस सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और क्षेत्र में अवैध खनन की समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here