Jammu-Kashmir: नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने लिया ये बड़ा Action

Tuesday, Nov 26, 2024-11:31 AM (IST)

जम्मू/श्रीनगर : ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग में पुलिस ने आवासीय इमारतों एवं दुकानों के रूप में लगभग 1 कारोड़ 60 लाख रुपए मूल्य की अचल संपत्ति को जब्त किया है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई नशीले पदार्थ निरोधी अधिनियम (एन.डी.पी.एस.एक्ट) की धारा 1985 धारा के तहत की गई।

PunjabKesari

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अशमकाम थाना क्षेत्राधिकार के अंर्तगत पुलिस द्वारा मुश्ताक अहमद निवासी अशमकाम की लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए मूल्य की 2 मंजिला आवासीय इमारत एवं एक दुकान को जब्त किया गया। आरोपी नशीले पदार्थों के कई मामलों में शामिल है। वहीं अनंतनाग थानाधिकार के तहत पुलिस ने बशीर अहमद की सडूरा क्षेत्र में स्थित लगभग 30 लाख रुपए मूल्य की 2 मंजिला इमारत में 6 दुकानों को जब्त किया गया है।

PunjabKesari

पुलिस द्वारा की गई मामले की जांच एवं पूछताछ के दौरान सामने आया है कि, उक्त संपत्ति की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई थी। पुलिस जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि यह संपत्ति ड्रग तस्करों द्वारा नारकोटिक ड्रग और साइकोट्रॉपिक नशे की अवैध तस्करी के माध्यम से कमाई गई धनराशि से अर्जित की गई थी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News