Amarnath Yatra 2024: पंजीकरण कराने पहुंचे भोले के भक्त, Jammu से कल रवाना होगा पहला जत्था

6/27/2024 5:15:42 PM

जम्मू ( रविंदर ) : कल यानी शुक्रवार को जम्मू के आधार शिव भगवती नगर से पहला जत्था रवाना होगा और उससे पहले भक्तों का पहुंचना शुरू हो चुका है। भक्तों के चेहरे पर उत्साह और जोश साफ दिखाई दे रहा है। अपनी बारी का इंतजार कर रहे भक्त बम बम भोले के जयकारे लगाकर बाबा के प्रति अपनी आस्था दर्शा रहे हैं। हालांकि जिस प्रकार से आतंकी हमले हुए हैं उसको लेकर भी उनको किसी प्रकार की शंका या भय नहीं है बल्कि बाबा के प्रति आस्था साफ दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ेंः  करोड़ों की Heroin के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

वहीं सुरक्षा बलों पर भोले के भक्तों को पूर्ण विश्वास है कोई श्रद्धालु पहली बार तो कोई लगातार बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जा रहा है और उनमें उतना ही उत्साह और जोश दिखाई दे रहा है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News