Amarnath Yatra:PDD का सराहनीय काम, बाबा बर्फानी के भक्तों को मिला सुविधाजनक Track

Sunday, Jun 30, 2024-01:23 PM (IST)

बालटाल ( मीर आफताब ) : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीडीडी विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके चलते विभाग द्वारा बालटाल ट्रेक रूट को चौड़ा किया गया है व वहां पर लाइट्स लगाई गई हैं, जिससे यात्रियों को सुबह जल्दी ट्रेक करने और देर शाम दर्शन के बाद वापस लौटने में मदद मिलती है। जिस पर तीर्थयात्रियों ने पीडीडी विभाग का बहुत आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस ट्रैक पर लाइट्स लगने से शाम के समय पवित्र गुफा से बालटाल आते समय उन्हें अंधेर का सामना नहीं करना पड़ा जिस कारण वे बहुत खुश हैं।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Ladakh में बड़ा दर्दनाक हादसा, टैक अभ्यास में  JCO समेत 5 जवान शहीद

पीडीडी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लाइट्स चालू होने पर तीर्थयात्री इस ट्रैक पर कभी भी चल सकते हैं। हर साल नई सुविधाएं जोड़ी जाती हैं। एक यात्री ने कहा कि बालटाल मार्ग के खुलने और लाइट्स लगने से यात्रा और भी आसान हो गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए