सावधान! जम्मू-कश्मीर में 13 से 15 अगस्त के लिए जारी हुआ Alert

Wednesday, Aug 13, 2025-09:00 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क (रोहित मिश्रा): जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, 13 से 15 अगस्त के बीच जम्मू संभाग के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई जगह गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी।

जम्मू संभाग के रियासी, उधमपुर, जम्मू, सांबा, कठुआ, डोडा और राजौरी जिलों में रात या सुबह के समय तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान अचानक बाढ़, भूस्खलन और पत्थर गिरने का खतरा रहेगा।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों-नालों के पास न जाएं। जम्मू का आपातकालीन संचालन केंद्र (डीसी ऑफिस) 24 घंटे सक्रिय रहेगा। आपात स्थिति में 0191-2571616 और 0191-2520542 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

वहीं, कश्मीर के कुछ इलाकों में भी 13 से 15 अगस्त के बीच तेज बौछारें और तेज हवाएं चल सकती हैं। प्रशासन ने सभी लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News