कार में जा रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे

5/23/2024 2:35:31 PM

कठुआ ( वरुण ) : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन सड़क हादसे देखने को मिलते हैं लेकिन कठुआ का ट्रैफिक विभाग सोया हुआ है। कोई भी ट्रैफिक कर्मी कठुआ की सड़कों पर नजर नहीं अता है। इस मार्ग पर एक और सड़क हादसा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर पेश आया है जिसमें गलत साइड से आ रहे ट्रक ने अपनी तरफ आ रही कार को टक्कर मार दी। इस हादरे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके पर ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार एक पिता अपने बच्चों को लेकर अपने घर वापस जा रहा था कि रास्ते में ये हादसा हो गया। गणिमत रही कि कार के एयरबैग खुलने और सीट बेल्ट के पहने होने से परिवार का बचाव हुआ है। 

ये भी पढ़ेंः Srinagar: भूमि अतिक्रमण मामले में  Mirwaiz समेत 7 के खिलाफ FIR

बच्चों के पिता रोबिन कुमार ने बताया कि वह अपने बच्चों को गर्मी के कारण नहर में नहाने के बाद घर वापस ले कर जा रहा था कि गलत साइड आ रहे ट्रक नं. JK08C3619 ने उनकी  कार को टक्कर मार दी। ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है व जांच शुरू कर दी है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News