जम्मू-कश्मीर के जंगलों में लगी आग, मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की एक भी गाड़ी
Tuesday, Jun 25, 2024-04:55 PM (IST)
कठुआ(वरुण) : जम्मू-कश्मीर के जंगल में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज भी कठुआ ज़िला के बनी तहसील में जंगलों में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Weather Update : जानें कब तक सताएगी गर्मी और कब बरसेंगे बादल
वहीं लोगों का कहना है कि पिछले दो घंटों से बनी के जंगलों में आग लगी हुई है और इस पर कोई भी काबू नहीं पा रहा है। ना तो इस पहाड़ी तहसील बनी में दमकल विभाग की कोई गाड़ी है और न ही कोई और सुविधा है जिससे आग पर क़ाबू पाया जा सके। बीते साल भी बनी में करोड़ों रुपये के लोगों के घर और दुकानें आग के कारण जल गई थीं लेकिन आज तक बनी में दमकल विभाग की एक भी गाड़ी नहीं है। हर बार प्रशासन के अधिकारी झूठे आश्वासन देते हैं।
यह भी पढ़ें : Breaking News : छत्तीसगढ़ के 2 नशा तस्कर काबू, भारी मात्रा में गांजा बरामद
लोगों ने एल.जी. प्रशासन से मांग की है कि बनी में जल्द से जल्द दमकल विभाग का कार्यालय खोला जाए और कम से कम एक गाड़ी विभाग की बनी में हो जो हर आग की घटना से जूझने के लिए तयार रहे।