नियंत्रण खोने से टैम्पो ट्रैवलर व ट्रक की भीषण टक्कर, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

6/21/2024 7:16:24 PM

कटड़ा (अमित ) : बीती रात कटड़ा के बालनी क्षेत्र में ट्रक व टैम्पो ट्रैवलर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान 8 यात्री घायल हो गए। घायलों को कटड़ा सी.एच.सी. ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को जम्मू रैफर किया गया, जबकि 5 का उपचार खबर लिखे जाने तक कटड़ा में जारी था।

ये भी पढ़ें:  हीरानगर में पुलिस ने बरामद किया ड्रोन, जांच में जुटी टीम

मिली जानकारी के अनुसार टैम्पो ट्रैवलर शिवखोड़ी से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा था कि बालनी खेत्र में नियंत्रण खोने के चलते ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में प्रदीप कुमार (61) पुत्र बनवारी लाल निवासी फरीदाबाद, निशा जोजा पत्नी धर्मवीर भारद्वाज निवासी दिल्ली, सीमा पत्नी मनोज कुमार निवासी फरीदाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के बाद जम्मू मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।

वहीं इस हादसे में अन्य घायलों की पहचान नीम चंद पुत्र परदीप कुमार निवासी फरीदाबाद, सिया (14) पुत्री धर्मवीर निवासी फरीदाबाद, मनोज कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी फरीदाबाद, दर्श (5) पुत्र धर्मवीर निवासी फरीदाबाद, सुरेंद्र कुमार (37) पुत्र रति राम निवासी राजस्थान को मामूली चोटें आई थीं जिनका उपचार सी.एस.सी. कटड़ा में जारी था।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News