तेज रफ्तार टैम्पो ने राहगीर को कुचला, नाले में गिरी कार, बाल-बाल बचे सवार

6/30/2024 11:05:00 AM

जम्मू : शहर में हुए 2 सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 कार सवार बाल-बाल बच गए। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बी.सी. रोड पर एक राहगीर जब अपने गंतव्य की ओर जा रहा था तो बस स्टैंड के निकट पीछे से आई तेज रफ्तार टैम्पो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद नागरिक सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय दुकानदार बचाव के लिए दौड़े परन्तु उसकी मौत हो चुकी थी। टैम्पो चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राहगीर के सिर में चोट आने पर उसकी मौत हो गई। उसे जी.एम.सी. अस्पताल ले जाया गया। सड़क हादसे में मृतक की अभी पहचान नहीं हुई। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। अलबत्ता पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Jammu Kashmir के इस इलाके में मिला पाक गुब्बारा, मच गया हड़कंप

उधर छन्नी से त्रिकुटा नगर की तरफ आ रही एक बैलीनो कार जे.के.02बीयू-5855 बागड़ मंडी के साथ बहते नाले में जा गिरी। गाड़ी सड़क से लगभग 15 फुट गहरे नाले में जा गिरी। कार में 2 लोग सवार थे और बताया जा रहा है कि कार को युवती चला रही थी। जिस ढंग से कार नाले में गिरी उससे बड़ा हादसा हो सकता था परन्तु गनीमत रही कि कार सवारों को मामूली चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार सवारों को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News