जम्मू-कश्मीर में गिरा पहाड़ का बड़ा हिस्सा, कई दिनों तक बंद रहेगा यह मार्ग

7/1/2024 11:56:07 AM

किश्तवाड़: किश्तवाड़-पाडर मार्ग पर पथरनकी क्षेत्र में रविवार को पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर नीचे सड़क पर आ गिरा। इस कारण पाडर सब डिविजन का सड़क संपर्क कट गया है जबकि पहाड़ी गिरने के कारण बिजली की तारों और फाइबर केबल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इस घटना से बिजली आपूर्ति ठप्प होने के साथ ही संचार व्यवस्था भी ठप्प हो गई है।

यह भी पढ़ें :  सड़क हादसे ने तबाह किया परिवार, बाप-बेटे ने मौके पर ही तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार पथरनकी क्षेत्र में अचनाक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा पेड़ों आदि सहित नीचे खिस्क आया और मलबा चिनाब नदी तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि इस वजह से सड़क का करीब 60 मीटर का हिस्सा चटानों व मलबे से भर गया है। इस कारण सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाई रूक गई है। विशेष कर जो लोग माता मचैल और माता मिंदल के दरबारों में दर्शन कर लौट रहे थे वे भी फंस गए।

यह भी पढ़ें :  कश्मीर के इस जिले में दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पाडर जाने वाली 33 के.वी. ट्रांसमिशन लाइन और फाइबर लाइन को भी भारी नुकसान पहुंचा है जिसके परिणाम स्वरूप पूरे पाडर सबडिविजन में बिजली गुल होने के साथ-साथ ही मोबाइल भी ठप्प हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मलबा हटाने और सड़क को यातायात काबिल बनाने में कुछ दिन लग सकते हैं।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News