दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से फिर गुजरी Train,तेज रफ्तार रेलगाड़ी ने परीक्षण किया Pass

6/29/2024 1:38:03 PM

रियासी : रेलगाड़ी द्वारा रियासी से कश्मीर जाने वालों का सपना बहुत जल्द साकार होने वाला है। शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल की उपस्थिति में संगलदान से रियासी के 46 किलोमीटर ट्रैक पर तीसरी बार तथा तेज गति से ट्रेन चिनाब दरिया पर विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च पुल से होकर रियासी स्टेशन पहुंची।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Ladakh में बड़ा दर्दनाक हादसा, टैक अभ्यास में  JCO समेत 5 जवान शहीद

ऊधमपुर, कटड़ा, बनिहाल, बारामूला रेलवे परियोजना में संगलदान से रियासी खंड पर आम यात्रियों के लिए रेल परिचालन शुरू करने से पहले रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण में जो भी जानकारियां इकट्ठी की गई हैं उनका विश्लेषण कर बहुत जल्द फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि इस खंड पर ट्रेन चलाने की तैयारी के चलते 16 जून को पहली बार इंजन चलाने का सफल ट्रायल किया गया था। उसके बाद 2 बार आठ डिब्बों की ट्रेन चलाने का भी सफल ट्रायल पूरा कर लिया गया।

ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra: तीर्थयात्रियों का जत्था बालटाल से रवाना, जल्द करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन

 

तीसरी बार शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा आयुक्त की मौजूदगी में खंड पर तेज गति से ट्रेन चलाने का सफल ट्रायल किया गया जिसमें कुछ जगहों पर ट्रेन की गति लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा भी रही। उससे पहले तेज गति से इंजन चलाने का भी सफल ट्रायल किया गया।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News