J&K: जल्द खुलने जा रहा  Kashmir का यह पुल, यातायात होगा आसान

Wednesday, Nov 13, 2024-07:09 PM (IST)

हंदवाड़ा ( मीर आफताब ) : कुलंगम-हंदवाड़ा पुल जो कि मुरम्मत के चलते बंद किया गया था वह 16 नवम्बर को आवाजाई के लिए खोल दिया जाएगा। तहसीलदार हंदवाड़ा, जीशान खान ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी तरह की जांच करने के बाद इस पुल को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि यातायात को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधा के लिए इस पुल को खोला जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः   J&K: शिवखोड़ी जा रही श्रद्धालुओं की बस के साथ हादसा, तो वहीं Jio Users के लिए Good News, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

रिपोर्टरों से बात करते हुए खान ने आश्वासन दिया कि पुल को फिर से खोलने से पहले इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन तकनीकी मूल्यांकन किया जाएगा।
खान ने कहा, "पुल को भारी यातायात को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मानव जीवन या संपत्ति को कोई खतरा न हो।" उन्होंने पुल को चालू करने से पहले उचित मूल्यांकन के महत्व पर जोर दिया।

जब उनसे यह पूछा  गया कि ऐसी खबरें आई हैं कि पुल पहले ही फिर से खुल चुका है, तो  खान ने कहा कि यह खबर फर्जी थी, जिसने भी ऐसी अफवा फैलाई है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News