J&K: NCC कैडेटों को दिया गया हथियार चलाने का प्रशिक्षण

Thursday, Nov 14, 2024-07:23 PM (IST)

डोडा ( पारुल दुबे ) : 10 जेके बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर एमके शर्मा स्पोर्ट्स स्टेडियम डोडा में राइफल शूटिंग कार्यक्रम आयोजित करके डोडा, किश्तवाड़ और रामबन में हलचल मचा रहे हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से इस पहल का उद्देश्य लड़कों और लड़कियों को शूटिंग में प्रशिक्षित करना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। राइफल शूटिंग में लड़कियों की भागीदारी को बढ़ावा देकर प्रधानमंत्री के नारे "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" को लागू करें। डीसी डोडा हरविंदर सिंह आईएएस ने जोर देकर कहा कि प्राथमिक ध्यान डोडा के युवाओं को राइफल शूटिंग में प्रशिक्षित करना, प्रतियोगिताओं में उनकी वृद्धि और सफलता को बढ़ावा देना है।

ये भी पढ़ेंः   Breaking News: जम्मू-कश्मीर में School की इमारत में भीषण आग, मचा हड़कंप

उन्होंने महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए एक विशाल मंच बनाने, शीर्ष पायदान की सुविधाएं प्रदान करने के लिए 10 बटालियन एनसीसी का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम अन्य सफल शूटिंग पहलों की याद दिलाता है, जैसे कि 43वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप और 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप। एम.के. शर्मा और एनसीसी के समर्पित प्रयासों से चिनाब घाटी के युवा शूटिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News