Akshay Kumar पर ट्रैफिक पुलिस का सख्त Action, जिस Range Rover में घूम रहे थे हुई Impound
Wednesday, Aug 13, 2025-05:22 PM (IST)

जम्मू डेस्क: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पर जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। अभिनेता अक्षय कुमार की लग्ज़री रेंज रोवर को जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि जांच के दौरान वाहन के शीशों पर कानूनी सीमा से अधिक काला टिंट पाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, अक्षय कुमार एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जम्मू आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे अपनी रेंज रोवर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने के बाद, जब गाड़ी डोगरा चौक से होकर वापस लौट रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका। जांच में सामने आया कि वाहन के आगे और पीछे के शीशों की पारदर्शिता 70% से कम तथा साइड शीशों की पारदर्शिता 50% से कम थी, जो मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन है। इसके बाद पुलिस ने वाहन को तुरंत जब्त कर लिया।
जम्मू ट्रैफिक पुलिस के SSP फारूक कैसर ने कहा कि कानून सभी के लिए समान है। चेकिंग के दौरान तय सीमा से अधिक काला शीशा मिलने पर यह कार्रवाई की गई। भारत में काले शीशों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं है, लेकिन निर्धारित पारदर्शिता मानकों का पालन अनिवार्य है, और नियम तोड़ने पर वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here