Poonch News: पुंछ में सुरक्षा को लेकर डीजीपी और व्हाइट नाइट ने जिला का किया दौरा

Friday, Apr 05, 2024-07:14 PM (IST)

पुंछ: जी.ओ.सी. व्हाइट नाइटकॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा और डीजीपी जम्मू -कश्मीर पुलिस आर.आर. स्वैन ने आज पुंछ का दौरा किया। इस दौरान मौजूदा स्थिति और आगामी आयोजनों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की गई। बैठक के उपरांत उन्होंने भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित दिगवार मलदेयालां सैक्टर की अग्रीम चोकियों का दौरा किया। जिस दौरान भारतीय जनता पार्टी की महिला गूजर नेता परवाज चोहान ने तुगलू गांव के लोगों के साथ डी.जी.पी. से मुलाकात कर उनसे फैंसिंग को गांव से आगे शून्य रेखा पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की। जिस पर डीजीपी ने इस बारे में सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ेंः- Breaking News: पहली कक्षा में दाखिले के लिए मिली आयु छूट, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News