Big News : जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में High Alert, चप्पे चप्पे पर आर्मी तैनात
Sunday, May 11, 2025-07:36 PM (IST)

जम्मू डैस्क : भारत-पाक तनाव के बीच जम्मू कश्मीर में बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा सीजफायर के उल्लंघन के चलते पुंछ में हाई अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि सीजफायर से पहले पाकिस्तान नियमित रूप से पुंछ बॉर्डर पर गोलाबारी कर रहा था, जिसके चलते सेना इस समय अलर्ट पर है। आशंका जताई जा रही है पाकिस्तान की तरफ से आज भी सीजफायर का उल्लंघन किया जा सकता है, जिसके चलते आर्मी को अभी से अलर्ट कर दिया गया है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से गत रात भी जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया गया और एल.ओ.सी. पर भीषण गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पाकिस्तान की तरफ से इस दौरान ड्रोन हमले भी किए गए, जिनको भारतीय डिफैंस सिस्टम की तरफ से नाकाम कर दिया गया।