पुंछ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, OGW लिया हिरास्त में
Tuesday, May 06, 2025-07:28 PM (IST)

पुंछ : क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुंछ जिला पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए मोहम्मद कयूम पुत्र दोस्त मोहम्मद, निवासी कस्बा, तहसील हवेली, जिला पुंछ को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत गिरफ्तार किया है। वह एक ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में पहचान में आया है, जो देश की सुरक्षा और एकता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल था।
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद कयूम की गतिविधियाँ सार्वजनिक शांति और व्यवस्था के लिए खतरा बन रही थीं। खुफिया जानकारी और जांच के बाद उसके खिलाफ एक डोजियर तैयार कर PSA के तहत कार्रवाई की गई। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे जिला जेल राजौरी में भेज दिया गया है, जहां वह एहतियाती हिरासत में रखा गया है।
पुंछ पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई देशविरोधी तत्वों और उनके सहयोगियों के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। पुलिस का कहना है कि जनता का सहयोग देश विरोधी ताकतों को नाकाम करने में बेहद जरूरी है।