Poonch व  Rajouri में कल रात कैसे रहे हालात... जानें Update

Monday, May 12, 2025-10:15 AM (IST)

जम्मू : भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद जम्मू क्षेत्र में रविवार रात सीमा पार से कहीं भी गोलाबारी या ड्रोन गतिविधि की कोई सूचना नहीं आई। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर, विशेषकर नियंत्रण रेखा पर सबसे अधिक प्रभावित सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी में पूरी रात असहज शांति रही।

उन्होंने बताया कि कहीं से भी संघर्ष विराम उल्लंघन या ड्रोन गतिविधि की कोई सूचना नहीं मिली जिससे लोगों को राहत मिली और उन्होंने रविवार सुबह शांतिपूर्ण माहौल में सामान्य गतिविधियां शुरू कीं।

पाकिस्तान की ओर से 7 मई से जारी भारी गोलाबारी और ड्रोन हमलों में कई हमले हुए हैं। ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पड़ोसी देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के बाद किए गए थे।

पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद शनिवार को तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News