J&K के इस इलाके में आतंकियों की हलचल, सुरक्षा बलों ने चलाया Search Operation

Friday, Dec 19, 2025-01:00 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी )  :  अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कई गांवों में संदिग्ध गतिविधि की खबरों के बाद सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह ऑपरेशन आधी रात के आसपास शुरू हुआ और अभी भी जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीमों ने जिले के थानामंडी और मंजकोट सबडिवीजन के बीच पड़ने वाले कई गांवों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

यह ऑपरेशन इलाके में संदिग्ध गतिविधि के बारे में मिली जानकारी के बाद शुरू किया गया। सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बेहरोटे गली इलाके में भी गहन तलाशी ली जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News