J&K : जम्मू कश्मीर के पुंछ, कुपवाड़ा व सांबा में तेज Firing शुरू, इलाके में बढ़ाई गई सतर्कता
Thursday, May 08, 2025-08:56 PM (IST)

जम्मू डैस्क : भारत-पाक में तनावपूर्ण माहौल के बीच बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ, कुपवाड़ा व सांबा इलाके में तेज फायरिंग शुरू हो गई है। दोनों तरफ से फायरिंग की आवाजें आ रही हैं, वहीं इलाके में ब्लैकआऊट भी कर दिया गया है। इससे पहले जम्मू के सतवारी कैंट और जम्मू एयरपोर्ट पर भी रॉकेट हमला होने की सूचना है तथा सांबा इलाके में फायरिंग की सूचना है। जम्मू में मोबाइल सेवा भी बाधित हो गई हैं।
इलाके में बने तनावपूर्ण माहौल के चलते लोगों में दहशत फैल गई है। फायरिंग की आवाज सुनते ही लोगों ने तुरंत अपनी-अपनी लाइटें बंद कर दीं हैं। फिलहाल पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। लोग डरे हुए हैं और अपने घरों में सुरक्षित रहने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांत रहें।