Srinagar हवाई अड्डे को लेकर राहत भरी खबर, फिर से शुरू होंगी उड़ानें

Monday, May 12, 2025-01:14 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब )  :  भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद बंद किए गए Srinagar अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि  श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  सहित 31 अन्य हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन आज से फिर से शुरू हो जाएगा, अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें परिचालन फिर से शुरू करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि आज से उड़ान संचालन चालू हो जाएगा। हमें हरी झंडी मिल गई है।"

ये भी पढ़ेंः  Akhnoor में ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप, लोगों में फैली दहशत

21 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान जाने के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद श्रीनगर हवाई अड्डे सहित 32 हवाई अड्डों पर उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं।

ये भी पढ़ेंः  J&K में 2 दिन रहेंगे भारी, इन इलाकों में तेज बारिश व भूस्खलन की संभावना

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News