Railways का बड़ा ऐलान, अब इस रूट पर दौड़ेगी Vande Bharat
Thursday, Sep 25, 2025-05:47 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: रेलवे विभाग ने वंदे भारत ट्रेन को लेकर नया अपडेट दिया है। फिलहाल यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चल रही है, लेकिन अब इसे जल्द ही जम्मू से शुरू किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। यह जानकारी जम्मू के डिविजनल रेलवे मैनेजर विवेक कुमार ने गुरुवार को दी।
उन्होंने बताया कि जम्मू से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना पहले से ही बनी हुई थी, लेकिन हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा। इसी वजह से यह काम रुक गया था। वर्तमान में ट्रैक की मरम्मत तेजी से की जा रही है और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद सेवा शुरू कर दी जाएगी। अधिकारी ने कहा कि बारिश और बाढ़ से पटरियों को काफी नुकसान हुआ था, जिसकी वजह से देरी हुई, लेकिन अब बहुत जल्द जम्मू से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई थी। इससे माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं और कश्मीर जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिली। अब जब यह सेवा सीधे जम्मू से शुरू होगी तो यात्रियों, श्रद्धालुओं और सैलानियों को और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन शुरू होने के बाद यह रोजाना चलेगी और मौजूदा रेल व सड़क यात्रा की तुलना में कम समय में आरामदायक सफर कराएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here