Maa Vaishno Devi की राह अब और भी होगी आसान....रास्ते में मिलेगी नई सुविधा
Thursday, Jul 17, 2025-03:21 PM (IST)

कटरा : माता वैष्णो देवी के दर्शन करना अब और भी आसान होने वाला है। रेल मंत्रालय ने जम्मू क्षेत्र में संपर्क बेहतर बनाने और तीर्थयात्रा को आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक नई रेल लाइन बिछाने के लिए अंतिम सर्वे को मंजूरी मिल गई है। यह सर्वे लगभग 77.96 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत करीब 12.59 करोड़ रुपये होगी। इस सर्वे के आधार पर आगे इस रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः यात्री ध्यान दें ! Tatkal Ticket Booking को लेकर Railway का नया नियम, अब... सिर्फ ऐसे होगी टिकट की Booking
उत्तर रेलवे को इस परियोजना को पूरा करने और सर्वे की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह नई रेल लाइन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा को बहुत आसान बनाएगी।
यह पहल न केवल तीर्थ यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि जम्मू क्षेत्र के आर्थिक विकास और प्रगति में भी योगदान देगी। यह रणनीतिक परियोजना महत्वपूर्ण स्थलों तक पहुंच को बेहतर बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here