अमृतसर से Katra के बीच चलेगी नई Vande Bharat,...जानें कहां-कहां रखे गए स्टोपेज

Thursday, Aug 07, 2025-07:18 PM (IST)

जम्मू डेस्क :  कटड़ा-अमृतसर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ हो रही है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल तरीके से 10 अगस्त को किया जाएगा। नई वंदे भारत ट्रेन जो सुबह 6:40 बजे कटड़ा से रवाना होगी तथा उसके स्टापेज जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, ब्यास, रखे गए हैं तथा यह अमृतसर में 12:20 बजे पहुंचेगी।

वहीं इस नई वंदे भारत ट्रेन का ऊधमपुर में स्टापेज नहीं रखकर एक बार फिर से ऊधमपुर की अनदेखी की गई है, जिसको लेकर ऊधमपुर के सामाजिक कार्यकर्ता पीर गुलजार शाह ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

उनका कहना था कि जिला ऊधमपुर जहां उतरी कमान मुख्यालय के अलावा वायु सेना, बी.एस.एफ., सी.आर.पी.एफ. आदि के प्रमुख कार्यालय हैं, उधमपुर रेलवे स्टेशन उनके लिए एक बहुत ही एहमियत वाला स्टेशन होने के बावजूद इस स्टेशन पर कोई स्टापेज नहीं देना समझ से परे है। उन्होंने इसके लिए ऊधमपुर-डोडा-कठुआ के सांसद को भी आड़े हाथ लिया तथा कहा कि उनका पी.एम.ओ. में होना न होना ऊधमपुर वासियों के लिए एक बराबर है, क्योंकि उनके नाक तले हर बार ऊधमपुर वासियों की अनदेखी कर दी जाती है लेकिन वह इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं।

गुलजार शाह ने प्रधानमंत्री से इसमें हस्तक्षेप करने तथा ऊधमपुर रेलवे स्टेशन पर इस नई वंदे भारत ट्रेन का स्टापेज रखने की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News