Poonch: बस अड्डा बना कूड़े का डंपिंग यार्ड, बदबू से लोग हुए परेशान

Monday, Jul 01, 2024-04:32 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : पुंछ नगर स्थित मुख्य बस अड्डे को नगरपालिका द्वारा कूड़े के डंपिंग यार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिस कारण वहां से आने-जाने वाले वाहनों व आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण विभागीय कार्यप्रणाली पर जहां लोगों द्वारा सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं वहीं लोगों को कूड़े के ढेरों के कारण परेशानियों के अलावा बीमारियों का शिकार होने का भी डर सता रहा है। 

ये भी पढ़ेंः  Jammu Weather Update: Jammu के लोग कर रहे बारिश का इंतजार, जानिए कब पहुंचेगा Monsoon

गौरतलब है कि नगर स्थित मुख्य बस अड्डे के एक हिस्से में गन्दगी के ढेर लगाए गए हैं जिन पर दिन भर मखियां तथा अन्य कीड़े घूमते हैं, वहीं आवारा जानवर भी गन्दगी के ढेरों पर आकर्षित होते हैं जो कई बार आक्रामक रुख भी अपनाते हैं। बस अड्डे से वाहन चलाने वालों का कहना था कि इन कूड़े के ढेरों के कारण हर किसी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बस अड्डा एक महत्वूपर्ण स्थान है जहां पर रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना होता है, परंतु बस अड्डे जैसे महत्ववपूर्ण स्थान को कूड़े के डंपिंग यार्ड के तौर पर इस्तेमाल करना बहुत दुख की बात है और इस कूड़े के द्वारा कई तरह की बीमारियों का भी खतरा बना रहता है, जबकि कूड़े के ढेरों से आती बदबू वहां से आने-जाने में भी मुश्किल पैदा करती है।

उन्होंने संबंधित विभाग एवं प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा है कि बस अड्डे से कूड़े के ढेर हटाया जाए व इसे कूड़े के डंपिंग यार्ड के तौर पर इस्तेमाल न किया जाए। लोगों को राहत प्रदान करते हुए इस महत्वपूर्ण स्थान का कुछ लिहाज किया जाए।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News