नहीं थम रहा जंगली भालुओं का आतंक, एक और व्यक्ति पर किया Attack

Wednesday, Nov 13, 2024-11:27 AM (IST)

पुंछ(धनुज): जिले की सुरनकोट तहसील के गांव लसाना डोबा में मंगलवार देर शाम को एक जंगली भालू के हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया। उसे देर रात्री राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है। घायल की पहचान सलीम अहमद (40) पुत्र मोहम्मद अमीन निवासी गांव लसाना डोबा वार्ड नंबर 5 तहसील सुरनकोट के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें :  कई लोगों के लिए काल बन कर आया यह साल, भयानक सड़क हादसों के चौंका देने वाले आंकड़े आए सामने

घायल को अस्पताल लाने वाले उसके रिश्तेदारों के अनुसार देर रात सलीम अहमद अपने घर से कुछ दूरी पर भेड़ें लेकर घर की तरफ़ आ रहा था तो अचानक उस पर एक जंगली भालू ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भालू के हमला किए जाने पर उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर परिजनों एंव आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर भालू को वहां से खदेड़ा। इसके बाद उन्होंने घायल को मरहम पटटी के उपरांत उसे चारपाई पर डाल कर कंधों पर उठा लिया। करीब 2 घंटे पैदल चलने के बाद उसे सड़क तक पहुंचाया जहां से एक प्राइवेट वाहन में राजा सुखदेव सिंह जिला अस्प्ताल पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करीब हर दिन भालू लोगों और हमारी भेड़ बकरियों पर हमला करते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News