आतंक के खिलाफ ''युद्ध'' की तैयारी... Kathua में पुलिस और NSG का जॉइंट ऑपरेशन

Saturday, Jan 03, 2026-05:19 PM (IST)

कठुआ ( लोकेश ) :   कठुआ पुलिस ने SSP कठुआ, सुश्री मोहिता शर्मा, IPS की देखरेख में पुलिस स्टेशन हीरानगर और राजबाग में एंटी-फिदायीन और बंधक स्थिति मॉक ड्रिल की। यह अभ्यास SOG कठुआ, दोनों पुलिस स्टेशनों के पुलिस कर्मियों और NSG कमांडो ने मिलकर किया। NSG टीम ने फिदायीन हमले के दौरान आतंकवादियों को खत्म करने की रणनीति, संकट की स्थिति में बंधकों को सुरक्षित बचाने की प्रक्रिया और IED को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया के बारे में बताया और उसका प्रदर्शन किया। ड्रिल खत्म होने के बाद, NSG अधिकारी ने पुलिस और SOG टीमों को विस्तार से जानकारी दी।

इस मॉक ड्रिल का मकसद पुलिस कर्मियों की ऑपरेशनल तैयारी बढ़ाना, फुर्ती बढ़ाना और पुलिस ठिकानों को निशाना बनाने वाले किसी भी संभावित फिदायीन हमले या बंधक जैसी स्थिति में उनकी प्रतिक्रिया को बेहतर बनाना था।

PunjabKesari

यह अभ्यास SP (ऑपरेशंस) कठुआ, श्री मुकुंद टिबरेवाल, IPS की कड़ी देखरेख में किया गया और SDPO बॉर्डर, श्री धीरज कटोच, DySP ऑप्स, सुश्री पुष्पा राजपूत, SHO राजबाग और SHO हीरानगर ने इसका समन्वय किया। ड्रिल से पहले, पुलिस कर्मियों को ऊंची जगहों के रणनीतिक इस्तेमाल, भारी हथियारों की तैनाती, हर पुलिस ठिकाने पर लगे अलार्म सिस्टम के काम करने के तरीके के बारे में बताया गया। कर्मियों को लगातार अलर्ट रहने, हथियारों और गोला-बारूद से पूरी तरह लैस रहने का भी निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी दुश्मन खतरे से तुरंत निपटा जा सके।

PunjabKesari

कठुआ पुलिस सीमा पार से होने वाली दुश्मन गतिविधियों का मुकाबला करने और जिले के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News