J&K : इलाके में आतंकियों का खौफ, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
Friday, Jan 02, 2026-01:00 PM (IST)
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : पुंछ जिले की मंडी तहसील के लोरन ब्लॉक स्थित गडंगां क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकवाद-रोधी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और आईईडी (Improvised Explosive Device) बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, देर शाम सुरक्षा बलों को विश्वसनीय खुफिया सूत्रों से आतंकियों की गतिविधियों को लेकर सूचना मिली थी। इसके आधार पर मंडी तहसील के लोरन ब्लॉक में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बीच तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान गडंगां क्षेत्र में एक प्राकृतिक गुफा के अंदर बना आतंकी ठिकाना सामने आया।
सुरक्षा बलों द्वारा ठिकाने को ध्वस्त करने पर वहां से आतंकियों द्वारा छुपाकर रखी गई कई आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। माना जा रहा है कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल क्षेत्र में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा एजेंसियां बरामद सामग्री की जांच कर रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
